Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

One Card Credit Card Apply Online | Review | Benefits |

दोस्तों आपने One Card Credit Card पर बहुत सारी वीडियोस, बहुत सारे आर्टिकल, बहुत सारी एडवर्टाइजमेंट देखी होंगी। अलग-अलग लोगों का अलग-अलग कहना है कि यह क्रेडिट कार्ड आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के द्वारा निकाला गया है और कोई कहता है कि यह क्रेडिट कार्ड एसबीएम बैंक के द्वारा निकाला गया है। कोई आपको यह बताता है कि इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको एफडी करवानी होती है और कोई कहता है कि यह आपको बिना किसी एफडीके ही मिल जाता है। तो इस क्रेडिट कार्ड के बारे में सच क्या है आज की इस पोस्ट में हम आपको यही जानकारी देंगे

One Card Credit Card Benefits

इस क्रेडिट कार्ड में आपको जो रीवार्ड प्वाइंट्स दिए जाते हैं वह कभी भी एक्सपायर नहीं होते हैं।
यहां पर आपको कोई जॉइनिंग फीस नहीं लगाई जाती है।
यहां पर आपको कोई एनुअल फीस भी नहीं देखने को मिलती है।
इस तरह से ही एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड ही हो जाता है

One Card Credit Card Limit

आपको One Card Credit Card में 2 लाख तक की Limit मिल जाती है।

One Card Credit Card Customer Care Number

1800-210-9111

One Card Credit Card Apply | One Card Credit Card Kaise Le

सबसे पहले आपको One Card Credit Card की वेबसाइट पर जाना है।
वहां से आपने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना।
अब आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और गेट स्टार्टेड के बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद दोस्तों आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, और आपने गेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है।

मोबाइल नंबर के साथ है रजिस्टर करने के बाद आपके सामने स्टार्ट एप्लीकेशन का बटन आएगा जिसे आपने सिलेक्ट करना है।
आपने अपनी बैंक डिटेल्स भरनी है।
आप अपने बैंक अकाउंट में से पैसे इसमें यूपीआई और बैंक ट्रांसफर के जरिए भी कर सकते हैं।
फिर आपके सामने ऑप्शन आ जाएगा YOUR PAYMENT WAS SUCCESSFUL।
फिर आपके सामने अब का One Card देखने को मिल जाएगा अब आपको इनकी टर्म्स एंड कंडीशन को मानना है। फिर आपने Activate my in-app card पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपने अपने एड्रेस को सिलेक्ट कर देना है।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने एफडी के बदले में One Card Credit Card के लिए अप्लाई करके इसे प्राप्त कर सकते हैं।

One Card Credit Card लेने के लिए FD करवाने जरूरी है?

दोस्तों सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं अगर आप एफबी करवाएंगे ना इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए तो वह एफडी एसबीएम बैंक के द्वारा ही होगी। इस बैंक का इस क्रेडिट कार्ड के साथ लिंक तब आता है जब कोई सिक्योर कार्ड देना हो। अगर आपको एफडी करवानी है तो वह भी केवल इसी वक्त के साथ होकर आपको यह कार्ड मिलेगा। एफडी उन लोगों को करवानी होगी जिनका क्रेडिट स्कोर सिबिल स्कोर और बैंक स्टेटमेंट अच्छी नहीं है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप बिना एफडी के भी यह क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं।